बारिश से 350 पोल और 55 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
Balia News - बलिया में तेज हवा और बारिश के कारण विद्युत वितरण खंड तृतीय में 350 पोल और 55 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विभाग को बिजली आपूर्ति सामान्य रखने में कठिनाई हो रही है। कर्मचारियों ने प्रभावित...

बलिया। पिछले 24 घंटे से तेज हवा के साथ हो रही बरसात से विद्युत वितरण खंड तृतीय में 350 पोल और 55 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्युत वितरण खंड तृतीय के एक्सईएन राजकुमार सिंह ने बताया कि तेज हवा के साथ अधिक बारिश के कारण विभाग को बिजली आपूर्ति समान्य रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया कि विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के विभिन्न उपकेंद्रों बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, सैदपुर, माल्दह, गौरमदनपुर, सलेमपुर एवं जाम गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा बरसात में गिरे हुए पेड़ों को हटाकर तथा बिजली पोलों को बदलकर अधिकतर स्थान पर विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दिया गया है।
लेकिन बारिश का प्रकोप प्राकृतिक आपदा जैसा होने के कारण सभी स्थानों की सप्लाई सामान्य करने में विशेष मशक्कत करनी पड़ी l तृतीय खंड में 350 से अधिक पोल , 55 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे विभाग का लगभग 11 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि विभाग उपभोक्ताओं को सामान्य आपूर्ति देने के लिए प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




