ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा

सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा

बलिया में सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची। ट्रेन को छपरा में रोका...

सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 01 Feb 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची। ट्रेन को छपरा में ही रोककर वापस सियालदह भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई जबकि आरक्षित टिकट लिए दर्जनों यात्री स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे थे। यात्रियों को जैसे ही इस बीच जानकारी हुई की ट्रेन नहीं आयेगी, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को घेर लिया। अधीक्षक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से छपरा भेजा।बलिया से सियालदह तक चलने वाली सियालदह एक्सप्रेस रविवार को यहां नहीं पहुंची। छपरा रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के यात्रा समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इधर, स्थानीय स्टेशन पर करीब 90 यात्री उस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मालूम हुआ कि ट्रेन छपरा से ही सियालदह लौट जायेगी, यात्रियों ने स्टेशन पर ही हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक का चेम्बर घेर लिया। यात्रियों के हंगामे को देखते हुए कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। हालांकि स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने सूझबूझ से मामले को सम्भाल लिया गया। यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से छपरा रवाना किया गया। उधर, सियालदह एक्सप्रेस को छपरा में रोककर यहां से गये यात्रियों को बैठाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें