ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासावन चढ़ते ही शिवमय हो गए लोग, मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का रेला

सावन चढ़ते ही शिवमय हो गए लोग, मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का रेला

सावन महीने के पहले ही दिन से भृगुनगरी में बोल- बम का नारा गूंज उठा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बेल- पत्र व धतुरा सहित अन्य पूजन सामग्रियां...

सावन चढ़ते ही शिवमय हो गए लोग, मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का रेला
बलिया। निज संवाददाता Sat, 28 Jul 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन महीने के पहले ही दिन से भृगुनगरी में बोल- बम का नारा गूंज उठा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बेल- पत्र व धतुरा सहित अन्य पूजन सामग्रियां चढ़ाकर भक्तों ने भोलेनाथ को मनाया। मुख्यालय से होकर कांवरियों का रेला भी पूरे दिन बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। शनिवार की सुबह शहर के बालेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर के बाहर सड़क तक कतार लगी थी। मंदिर के आस-पास ही पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी थी। अन्य मंदिरों पर भी यही हाल रहा। पूजन- अर्चन के लिए दोपहर तक भीड़ लगी रही। भांग, धतुरा, बेलपत्र, कमल का फूल आदि चढ़ाकर भक्तों ने मन्नतें मांगी। कतार में महिलाओं के साथ ही युवक व युवतियों की भीड़ भी खूब रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिरों के आस- पास इंतजाम किया गया था। पुलिस वाले कतार ठीक कराने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखे हुए थे। दूसरी तरफ बाबा धाम देवघर जाने वालों की भीड़ भी लगी रही। मुख्यालय से होकर दर्जनों छोटी- बड़ी गाड़ियां सैकड़ों श्रद्धालुओं को लेकर बाबा धाम रवाना हुईं। यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा। मुख्यालय से पश्चिम या उत्तर की तरफ से आने वाले शिवभक्त शहर में रुककर बालेश्वर मंदिर और भृगु मंदिर पर दर्शन पूजन किए, इसके बाद सफर पर निकले। कांवरियों के लिए कपड़ा, कांवर आदि सामानों से बाजार रंग गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें