बाबा साहेब के मिशन से ही आगे बढ़ाने का आह्वान
Balia News - क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमडरिया की दलित बस्ती में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक संग्राम सिंह यादव ने बाबा साहेब के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।...

रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमडरिया की दलित बस्ती में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव ने बाबा साहेब के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि इससे ही सभी का सम्मान और विकास होगा। कहा कि मौजूदा सरकार में समाज का कोई भी तबका खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। सभी को रोटी, कपड़ा, मकान और बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए बाबा शाहब के मिशन को लेकर आगे आना पड़ेगा। बैठक को यादवेन्द्र यादव, नीरज यादव, कपूरचन्द, अर्जुन, मनु, उमेश, विपिन, गरीब राम आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधान लालपति राम व संचालन सेक्टर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।