गैस डिलीवरी वैन के चालक से 22 हजार नकद, मोबाइल लूटे
Balia News - शुक्रवार को नौआबारा गांव के पास बदमाशों ने एक गैस सप्लाई चालक से 22 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। राकेश पासवान, जो सिलेंडर की डिलीवरी कर रहा था, को बदमाशों ने धमकाकर लूटपाट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नौआबारा-कुंआ पीपर मार्ग पर नौआबारा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर सिलेंडर लदी गाड़ी को रोककर छह बदमाशों ने वाहन चालक की कनपट्टी पर कट्टा सटाकर 22 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूट लिए। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के छेरडीह गांव का निवासी राकेश पासवान रेवती में स्थित गौतम इण्डेन सेवा केन्द्र की गाड़ी से सिलेंडर आपूर्ति का काम करता है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर रिफिल की डिलीवरी करने के बाद वापस कुआंपीपर स्थित गैस गोदाम पर आ रहा था। अब वह नौआबारा गांव से आगे बढ़ा ही था कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और राकेश की बांह मरोड़कर उसकी कनपट्टी पर कट्टा सटा दिया।
इसी बीच बदमाशों के दो अन्य सहयोग भी पहुंच गए। राकेश पास मौजूद 22 हजार रुपए नकद के अलावा उसका मोबाइल भी लूट लिया। पीड़ित के अनुसार घटना के बाद एक बाइक पर तीन युवक पूरब बैरिया मुख्य मार्ग तथा दूसरे बाइक से तीन युवक पश्चिम कुंआपीपर मार्ग की तरफ फरार हो गए। सभी बदमाशों ने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था। बदमाशों के जाने के बाद राकेश गोदाम पर पहुंचा और वहां मौजूद अन्य कर्मचारी के फोन से डायल 112 के साथ ही गैस एजेंसी संचालक राजेश गौतम को सूचना दी। एसओ संजय मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




