गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को गंगा दशहरा के पूर्व श्रीरामपुर गंगा घाट पर गंगा भक्तों ने साफ-सफाई की। साथ ही गंगा जल हाथ में लेकर गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा गंगा साफ करने का अभियान तीन साल के बाद भी सवालों के घेरे में हैं। उत्तराखंड में बने 535 छोटे-बड़े बांधों के कारण गंगा का पेटा जलविहीन हो चला है, जिस पर सरकार का ध्यान नहीं है। इसके पहले गंगा भक्तों में श्रीरामपुर गंगाघाट पर फैल कूड़े-कचरे व अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला। इस मौके पर प्रो. डॉ. शक्ति कुमार सिंह, अजय वर्मा, धीरज सिंह, राहुल यादव, राजा विक्रम सिंह, रवीन्द्र चौरसिया, शैलेष ठाकुर, शंभूनाथ, बिट्टू सिंह, कन्हैया यादव आदि थे।
अगली स्टोरी