धनुषयज्ञ मेला में जुटी भीड़ ने बनाया नया कीर्तिमान
Balia News - रानीगंज में सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला ने अंतिम रविवार को भीड़ का नया रिकॉर्ड बनाया। सभी उम्र के लोगों ने मेले का आनंद लिया, जहां खरीद-बिक्री जोरों पर थी। प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखी, जबकि मेले में...
रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण परिवेश से ओतप्रोत सुदिष्ट बाबा धनुष यज्ञ मेला में अंतिम रविवार को मेले में उमड़ी भीड़ ने एक नया इतिहास रच दिया। क्या बूढ़ा क्या क्या जवान, हर किसी ने मेले का भरपूर मजा लिया। मेले में जमकर खरीद-बिक्री हुई। मेला का जादू लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है। रविवार को दुकानदारों के चेहरे भी संतोषप्रद बिक्री से खिले नजर आ रहे थे। जिसे देखिए उसी के हाथ में खरीद की गई वस्तु नजर आ रही थी। आश्चर्य तो यह कि इतनी भीड़ लेकिन कहीं भी मेले में कोई अव्यवस्था नहीं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर सभी व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके भीड़ का अनुशासन काबिले तारीफ है। मेला के समापन का समय आ गया है। लेकिन रौनक जस का तस बनी हुई है। द्वाबा का प्रसिद्ध धनुष यज्ञ मेला पूरे शबाब पर है। परंपरा और आधुनिकता को समेटे इस मेले में रविवार को सुबह से ही बूढ़े और बच्चे पहुंच रहे हैं, तो दोपहर बाद बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां मेले का आनंद लेने आ रही हैं। मेला में गौर से देखें तो पूरे क्षेत्र में मनोरंजन, संस्कृति और रोमांच का एक संगम उतर आया है, जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कोटवां पंचायत के सुदिष्ट धाम में करीब एक महीने तक रौनक बिखरने वाले इस मेला का पुराना इतिहास रहा है। इस वर्ष इस मेले में प्राचीन मेलों की तरह खेल-तमाशों की दुनिया सजी है, तो आधुनिक झूले रोमांचित कर रहे हैं. विशाल झूलों ने युवाओं और बच्चों के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है. आधुनिक और पारंपरिक झूलों के अलावा जादूगरों की हैरतअंगेज करतब दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए मेले में तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए है. इसमें चाइनीज फूड के स्टॉल हैं, तो कई स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों को पारंपरिक व्यंजनों से ना केवल परिचय करवा रहे हैं, बल्कि उसका स्वाद चखना भी नहीं भूल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।