Railway Station Restoration Protest Temporarily Halted After MP s Assurance सांसद के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRailway Station Restoration Protest Temporarily Halted After MP s Assurance

सांसद के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

Balia News - रेवती में रेलवे स्टेशन बहाली के लिए 71 दिनों से चल रहा आंदोलन रविवार को सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के आश्वासन पर दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। भूख हड़ताल पर बैठे सपा नेता महावीर तिवारी की तबीयत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 29 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on
सांसद के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

रेवती। स्थानीय रेलवे स्टेशन बहाली के मांग को लेकर 71 दिनों से चल रहा आंदोलन रविवार की देर शाम सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के आश्वासान पर दो माह के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई। चार दिन भूख हड़ताल और उसके बाद तीन दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे सपा नेता महावीर तिवारी फौजी का रविवार को तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सेहत में सुधार होने पर सांसद विद्यार्धी रेवती आंदोलन स्थल पहुंचे और जूस पिलाकर अनशनकारियों का आंदोलन तोड़वाया। सांसद ने बताया कि स्टेशन बहाली का काम 90 फीसदी हो चुका है केवल 10 फीसदी काम बाकी है। दो माह के अंदर काम नहीं हुआ तो हम भी साथ होगे और पुनः आंदोलन होगा। इस मौके पर अरविंद गांधी, लक्ष्मण पाण्डेय,ओम प्रकाश कुंवर उर्फ मुन्नु, बीरेंद्र गुप्त, अरुण पाण्डेय लोहिया, अमित पाण्डेय पप्पू, हैप्पी पाण्डेय, श्रीभगवान यादव, फेकू उपाध्याय, रमेश मणिक, वीरेश तिवारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।