नपं के नाला निर्माण पर पीडब्ल्यूडी ने जतायी आपत्ति
Balia News - स्टेट हाइवे पर बिना अनुमति के नाला निर्माण पर लोक निर्माण विभाग ने आपत्ति जताई है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने नगर पंचायत को नोटिस भेजा है। एक करोड़ से अधिक की लागत से नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ था,...

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेट हाइवे के किनारे बगैर अनुमति के नाला निर्माण कराने पर लोक निर्माण विभाग ने आपत्ति जतायी है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने टाउन एरिया के ईओ को नोटिस भेजकर जबाब मांगा है। कस्बा से गुजर रहे रसड़ा- बिल्थरारोड मार्ग के किनारे 1.19 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण की योजना बनायी गयी। नौ मार्च 2024 को चेयरमैन प्रतिनिधि ने पूरे तामझाम के साथ इसका शिलान्यास कर दिया। इसके बाद पहली किश्त जारी हो गयी लिहाजा काम भी शुरु हो गया। एक साल में यूनियन बैंक तक ही नाला का निमार्ण हो सका। लोगों का कहना है कि निर्माण के लिए 50 मीटर खुदाई कर छोड़ दिया गया।
इसके चलते एक साल से आसपास के लोग परेशानियों को झेल रहे हैं। इसी बीच पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के एक्सईएन ने 17 अप्रैल को नपं के ईओ को नोटिस भेजा है। उन्होंने लिखा है कि गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 108) का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होना है। इसमें सड़क के किनारे नाला निर्माण भी शामिल है। उनका कहना है कि पता चला कि बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही नगर पंचायत की ओर से नाला निर्माण कार्य स्वीकृत कर कराया जा रहा है। जबकि नाली निर्माण पीडब्ल्यूडी के डाइंग व डिजाइन के अनुसार होना है। उन्होंने पत्र में चेताया है कि भविष्य में कभी भी पीडब्ल्यूडी के स्वामित्व वाले मार्गो पर बिना अनुमति के कोई कार्य नही कराया जाय। इस सम्बंध में प्रभारी ईओ मनोज पांडेय का कहना है कि लोक निर्माण के मानक के अनुसार ही नाला का निर्माण कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।