ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलिया29 दिन में दो किसानों से 51 कुंतल की खरीद

29 दिन में दो किसानों से 51 कुंतल की खरीद

रसड़ा। हिन्दुस्तान संवाद ब्लाक में धान क्रय केंद्रों पर खरीद की रफ्तार नहीं...

29 दिन में दो किसानों से 51 कुंतल की खरीद
हिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 29 Nov 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रसड़ा। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लाक में धान क्रय केंद्रों पर खरीद की रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। कई केंद्रों पर तो अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। यहां पर खुले छह केंद्रों में सिर्फ तीन ही पर खरीदारी शुरू है। अभी तक यहां के तीन क्रय केंद्रों पर मात्र 12 किसानों से कुल 559 कुंतल धान की खरीद हुई है। इसमें स्थानीय मंडी परिसर में खाद्य विभाग की ओर से खुले केंद्र पर छह दिनों में छह किसानों से 288 कुंतल धान खरीदी गई है। इसके बगल में कृषि मंडी के स्थापित केंद्र पर दो किसानों से 51 कुंतल तथा पीसीएफ के सहकारी समिति डेहरी में चार दिन में चार किसानों से 220 कुंतल धान खरीद की गई है केंद्र प्रभारियों का कहना है कि अभी बहुत से किसानों के धान की कटाई नहीं हो पाई है। इस वजह से क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसान नहीं आ रहे हैं। उधर, खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र के सहायक प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी ने इलाके के किसानों से कहा है कि वे अपने धान को साफ-सुथरा व सुखाकर केंद्रों पर लाएं। अन्यथा यहां पर डस्टरफैन से सफाई करने का चार्ज उन्हें देना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें