चिकित्सक को हटाने के लिए दिया धरना
सुखपुरा में पीएचसी बेरुआरबारी के डॉक्टर के खिलाफ मंगलवार को धरना हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर रोगियों को बाहर की दवा और जांच लिखते हैं और प्रसव के मरीजों का आर्थिक शोषण करते हैं। कार्रवाई की...
सुखपुरा। पीएचसी बेरुआरबारी पर तैनात एक चिकित्सक के खिलाफ मंगलवार को अस्पताल परिसर में धरना दिया। उन्होंने उक्त डॉक्टर को अस्पताल से हटाने की मांग किया। उनका आरोप था कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को बाहर की दवा व जांच लिखी जाती है। प्रसव के लिए आने वाले मरीजों का भी आर्थिक शोषण किया जाता है। लोगों ने जांच कर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो आमरण अनशन किया जायेगा। जानकारी होने पर पहुंचे बांसडीह के नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, मिथिलेश तिवारी, उमापति राजभर, अवधेश यादव, स्वप्निल, आलोक पासवान, दुर्गेश मिश्रा, दीपू सिंह, धनजी गोंड आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।