ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलिया50 हजार से अधिक के बकायेदारों का लगेगा पोस्टर

50 हजार से अधिक के बकायेदारों का लगेगा पोस्टर

बलिया। संवाददाता बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए बिजली विभाग ‘नेम एंड शेम

50 हजार से अधिक के बकायेदारों का लगेगा पोस्टर
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 05 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। संवाददाता

बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए बिजली विभाग ‘नेम एंड शेम योजना शुरू कर रहा है। इसका उद्देश्य 50 हजार से ऊपर के बकाएदारों का नाम सार्वजनिक कर गांधीवादी तरीके से बकाया बिल जमा करने के प्रति बाध्य करना है।

उल्लेखनीय है कि विभाग ने बीते 30 नवम्बर की देर शाम एकमुश्त समाधान योजना की सीमा 15 दिन यानि 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। हालांकि वसूली बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने ‘नेम एण्ड शेम योजना चलाने का निर्णय किया है। इसके तहत उपकेंद्र के 10 उन बड़े बकायेदारों, जिन पर 50 हजार से ऊपर का बकाया है, का फोटो, मोबाइल नम्बर, पता व बकाया की धनराशि लिखित पोस्टर उपकेंद्र पर चस्पा किया जाएगा। साथ ही साथ ही उस इलाके बस स्टैंड, पंचायत भवन, टैक्सी स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किया जायेगा। विभाग को इस तरीके से वसूली में तेजी की उम्मीद है।

जिले में 42 उपकेंद्र हैं। इस हिसाब से 420 ऐसे बकायेदारों के विरूद्ध विभाग ने यह अभियान शुरू किया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो यदि इससे भी बात नहीं बनी तो इनके विरूद्ध भी आरसी व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें