ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियापुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों ने बांटी मिठाई व पटाखा

पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों ने बांटी मिठाई व पटाखा

दीवाली के त्योहार पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान होती है। लोग घरों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की आगवानी करते हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते...

पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों ने बांटी मिठाई व पटाखा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 12 Nov 2023 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया, संवाददाता। दीवाली के त्योहार पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान होती है। लोग घरों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की आगवानी करते हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते हैं। हालांकि कुछ लोग इससे वंचित रह जाते हैं। ऐसे परिवारों व बच्चों को पुलिस ने मिठाई व पटाखा भेंट किया। अपने बीच पुलिस के जवानों को इस रुप में देख बच्चों के चेहरे खिल उठे।
एसपी एस आनंद, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र ने फेफना में स्थित बालगृह बालक में पहुंचकर बच्चों के साथ दीवाली मनाया। उन्होंने वहां पर रहे बच्चों को मिठाई, फल व पटाखा वितरित किया। इसके अलावे क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी अपने-अपने इलाकों में बेसहारा बच्चों, बुजुर्गो तथा गरीब परिवारों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

नगरा हिसं के अनुसार एसओ अतुल कुमार मिश्र रविवार की दोपहर गड़वार, भीटकुना मोड़ व सरांय चावट आदि जगहों पर जाकर लोगों में मिठाई, दीपक व तेल तथा बच्चों में चाकलेट-पटाखा का वितरण किया। इस मौके पर एसआई छुन्ना सिंह, प्रिंस प्रजापति, ज्योति मिश्रा आदि थीं।

सिकन्दरपुर हिसं के अनुसार सीओ भूषण वर्मा व एसओ दिनेश पाठक ने बच्चों में मिठाई व पटाखा का वितरण किया। उन्होंने लोगों से मिलजुलकर यह त्योहार मनाने की अपील किया।

बांसडीह हिंस के अनुसार सीओ एसएन वैस ने बेसहारा बच्चों में मिठाई, फल, मोमबत्ती व फुलझड़ी वितरित किया। इस मौके पर एसओ सहतवार मनोज सिंह आदि थे।

सुखपुरा हिसं के अनुसार एसओ हिमेन्द्र सिंह ने बच्चों व महिलाओं के बीच दीपक, मोमबत्ती, फुलझड़ी, चिउरा व लाई आदि के साथ मिठाई का वितरण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े