Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाPolice Arrests Harshit Dubey in Assault Case of Revenue Officer Motilal in Ballia
कानूनगों से मारपीट का एक आरोपी धराया
बलिया में कानूनगों मोतीलाल से मारपीट की घटना के आरोपी हर्षित दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया गया। राजस्व निरीक्षक ने दो नामजद व 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 13 Aug 2024 03:35 PM
Share
बलिया। कथरिया में तैनात कानूनगों मोतीलाल से हुई मारपीट की घटना के एक आरोपी हर्षित दूबे को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। इस मामले में राजस्व निरीक्षक ने दो नामजद व 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही राजस्वकर्मी आंदोलन पर हैं। इस सम्बंध में सीओ सिटी गौरव कुमार का कहना है कि एक आरोपी को पकड़कर चालान किया गया है। उनका कहना है कि इस प्रकरण के अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।