Police Accused of Framing Villager in Ganja Case Protests Erupt in Ballia बीडीसी के घर में घुसी पुलिस, ग्रामीणों ने घेरा तो भागे, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Accused of Framing Villager in Ganja Case Protests Erupt in Ballia

बीडीसी के घर में घुसी पुलिस, ग्रामीणों ने घेरा तो भागे

Balia News - बलिया में गांजा बेचने के संदेह में पुलिस ने एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में घुसकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया और बाजार बंद कर दिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 26 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on
बीडीसी के घर में घुसी पुलिस, ग्रामीणों ने घेरा तो भागे

बलिया, संवाददाता। गांजा बेचे जाने के संदेह में बुधवार की देर शाम बांसडीहरोड थाने की पुलिस क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में घुस गयी। जवानों पर फंसाने के लिए खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण हंगामा करने लगे। इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। वे किसी प्रकार जवान जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब हो सके। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की रात सड़क जाम किया, जबकि गुरुवार को बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अफसर फिलहाल मामले की छानबीन कर रहे हैं। इलाके के मनियारी जसांव निवासी विजय बिंद क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं तथा चट्टी पर उनकी जनरल स्टोर की दुकान है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम को थाने का एक एसआई व दो सिपाही विजय के घर में दाखिल हो गये। वे परिवार के एक युवक को लेकर छत पर पहुंचे और उसके हाथ में गांजा का झोला पकड़ाने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने युवक व महिलाओं के साथ मारपीट की। इसे लेकर हंगामा व शोर होने लगा तो आसपास के लोग जुट गये तथा पुलिसकर्मियों को घेर लिया। भीड़ बढ़ते देख पुलिसकर्मी वहां से किसी प्रकार निकलने में कामयाब हो सके।

इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने रात में गांव के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने गुरुवार कको बाजार बंद कर दिया। कारोबारियों ने एसआई व सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बाजार में नारेबाजी की। जानकारी होने पर पहुंचे सीओ (बांसडीह) प्रभात कुमार ने बातचीत कर लोगों को शांत कराया। दोपहर बाद दुकानें खुल सकीं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह, बिकाऊ सिंह, नरेंद्र मिश्र, लल्लू सिंह, अमित सिंह, छोटे यादव, बबलू पटेल आदि थे। इस सम्बंध में एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच सीओ बांसडीह कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।