Patriotic Song Competition Held at Jananayak Chandrashekhar University Ahead of Convocation विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPatriotic Song Competition Held at Jananayak Chandrashekhar University Ahead of Convocation

विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन

Balia News - बलिया के जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पहले समाजकार्य विभाग द्वारा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 15 Sep 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह (प्रस्तावित तिथि सात अक्तूबर) से पूर्व समाजकार्य विभाग द्वारा गोद लिए गए पंचायतों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में निदेशक शैक्षणिक और विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जीरा बस्ती, देवकली, बसंतपुर, भरतपुरा एवं धरहरा के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण गीत, एवं सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। प्रतियोगिता के संबंध में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक संवेदनशीलता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

इस मौके पर डॉ. रूबी, डॉ. स्मिता तिवारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।