Patna Triumphs Over Mumbai in Manier Football Challenge Cup 2024 कड़े संघर्ष में पटना ने मुम्बई को 1-0 से दी शिकस्त, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPatna Triumphs Over Mumbai in Manier Football Challenge Cup 2024

कड़े संघर्ष में पटना ने मुम्बई को 1-0 से दी शिकस्त

Balia News - 0 मनियर फुटबाल चैलेंज कप प्रतियोगिता से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मारकर खेल की शुरुआत करायी। पटना की टीम के खिलाड़ी अक्षय ने से परिचय प्

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 27 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
कड़े संघर्ष में पटना ने मुम्बई को 1-0 से दी शिकस्त

मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। मनियर इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता-2024 में गुरुवार को बीएनएसएफ (मुम्बई) व एसबीएफसी (पटना) के बीच मैच खेला गया। इसमें पटना की टीम 1-0 से विजयी रही। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रामाशंकर विधार्थी रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मारकर खेल की शुरुआत करायी। पटना की टीम के खिलाड़ी अक्षय ने खेल शुरू होने के 22 मिनट बाद एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। निर्धारित समय तक मुम्बई की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार पटना ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया। मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ी भी मैदान में दिखे। रेफरी की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला, सरफराज मऊ व नसरुदीन रहे। कमेंट्री राजू सिंह, तनवीर अहमद व नीरज मिश्र ने की।

इस दौरान कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन व इंका के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ल, गांधी इंका के पूर्व प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिह, प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, टुनटुन सिह आदि थे। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार सिंह रिंकू, अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सचिव नसरुल्लाह भाई ने सबका आभार जताया। 27 दिसम्बर को यानि आज पटना व सिवान के बीच मैच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।