ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाखुले बाजार तो खरीददारी को दिखे बेकरार

खुले बाजार तो खरीददारी को दिखे बेकरार

कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को ऐतिहासिक व अभूतपूर्व 'जनता कर्फ्यू' के बाद सोमवार की सुबह बाजार खुला तो खरीददारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़...

खुले बाजार तो खरीददारी को दिखे बेकरार
हिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 23 Mar 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को ऐतिहासिक व अभूतपूर्व 'जनता कर्फ्यू' के बाद सोमवार की सुबह बाजार खुला तो खरीददारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी। खासकर सब्जी व राशन की दुकानों पर ग्राहक बड़ी संख्या में जुटे। सुबह शहर में जगह-जगह पैकेट व खुले में बिकने वाले दूध को लेने के लिए लोगों की भीड़ नजर आयी तो दिन में राशन व फलों के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंचे। शहर के कासिम बाजार, चित्तू पांडे चौराहा, लोहापट्टी, रामलीला मैदान आदि स्थानों पर लगने वाली सब्जी मंडियों में सुबह से शाम तक लोग शॉपिंग करते नजर आए। पड़ोसी जिला आजमगढ़ के अलावा वाराणसी व पड़ोसी प्रदेश बिहार में लॉक डाउन के बाद लोग बलिया में भी ऐसे प्रतिबंध की आशंका जताने लगे हैं। इसके मद्देनजर सब्जी व खाने-पीने के सामानों को लोग पर्याप्त मात्रा में खरीद लेना चाह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें