सिकंदरपुर। अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का सिलसिला जारी है। लोग खुलकर आगे आ रहे हैं और धनराशि समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता रवि राय ने आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक अनिल के समक्ष एक लाख एक हजार 111 रुपये की सहयोग राशि दी। इसके अलावा पूर्णेन्दु कुमार शुक्ल ने 21 हजार व विवेकानंद सिंह ने 11 हजार रुपये का सहयोग दिया। रवि राय ने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा तथा अनेक पीढ़ियों के त्याग व बलिदान के बाद हम सभी के लिए यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसमें धनराशि समर्पित कर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपनी सहभागिता करने का अवसर मिलना पुण्य की बात है।
अगली स्टोरी