ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाएनसीसी कैडटों ने निकाली जागरुकता रैली

एनसीसी कैडटों ने निकाली जागरुकता रैली

बलिया। निज संवाददाता कोरोना के बढ़ते संक्रमण व खतरे से लोगों को जागरुक करने...

एनसीसी कैडटों ने निकाली जागरुकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 11 Apr 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। निज संवाददाता

कोरोना के बढ़ते संक्रमण व खतरे से लोगों को जागरुक करने के लिये रविवार को एनसीसी कैडटों ने रैली निकाली। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की।

शहर के एससी कॉलेज के कैडटों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को कोराना के प्रति सचेत किया। उन्होंने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया। कैडटों ने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण के साथ ही प्रोटाकॉल का पालन करना भी जरुरी है। कैडटों ने कहा कि दवाई के साथ सख्ती भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से समूह में एक जगह नहीं एकत्रित होने तथा मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद नेत्र पांडेय,

चीफ प्राक्टर डॉ. मानसिंह, डॉ. बृजेश तिवारी, राजीव ठाकुर, अजीत कुमार पाठक, विजय शंकर, दिनेश आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें