27 जनवरी से होगी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, कमेटी गठित
Balia News - नगरा डायमण्ड राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सोमवार को कार्यकारिणी बैठक हुई। डॉ. संजय सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रतियोगिता 27 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी।...

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। जनता इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले नगरा डायमण्ड राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को कार्यकारिणी बैठक हुई। इसमें डॉ. संजय सिंह को एक बार फिर सर्वसम्मति से आयोजन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारणी का भी गठन हुआ। बैठक में प्रतियोगिता को लेकर रणनीति तैयार की गयी। बाहर से आने वाली टीमों के रहने-खाने तथा पिच आदि के इंतजामों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता 27 जनवरी से शुरू होगी। इसमें विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य प्रदेशों से लगभग आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। कार्यकरिणी में अरुण पांडेय व आसिफ गुरु को उपाध्यक्ष, बसीर शाह, धर्मपाल व अरविंद नारायण को सचिव, पिंटू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, दिलीप सिंह, पप्पू कुरैशी सभासद, अब्दुल्ला शाह, शमीम अहमद को सचिव तथा व्यवस्थापक शिवलाल यादव चुना गया। इस दौरान डॉ. समरजीत सिंह, संतोष राठौड़, मुस्ताक अहमद, बबलू सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।