बजबजा रहीं नालियों में पनप रहे मच्छर
बरसात के दिनों में पानी निकास के लिए बनी नालियों की सफाई ना होने से नालियां बजबजा रही है। इससे पनपने वाले मच्छरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 01 Nov 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें
बलिया। बरसात के दिनों में पानी निकास के लिए बनी नालियों की सफाई ना होने से नालियां बजबजा रही है। इससे पनपने वाले मच्छरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। शाम के समय तो हालात इस तरह खराब हो जाते है कि दरवाजे पर निकलना भी दूभर हो जाता है। शाम के समय बच्चों और खेलने- कूदने और पढ़ने के दौरान मच्छरों से जंग लड़नी पड़ती है। मच्छररोधी दवाओं के छिड़काव को लेकर नगर पालिका का दर्जनों बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद अबतक शहर वासियों को मच्छरों के आतंक से मुक्ति नही मिली।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
