Mission Shakti Campaign Women s Empowerment and Community Awareness in Sikandar Pur छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsMission Shakti Campaign Women s Empowerment and Community Awareness in Sikandar Pur

छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

Balia News - दिवंगजन चिह्नांकन शिविर आज स्थानीय तहसील परिसर में 13 अगस्त को दिव्यांग चिह्नांकन शिविर का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अ

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 13 Aug 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

सिकन्दरपुर। क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान महिला आरक्षी कल्पना विश्वकर्मा व महिला आरक्षी प्रीति यादव ने बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, अधिकार एवं आत्मनिर्भरता से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। महिला आरक्षियों ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच की पहचान करने के तरीके बताते हुए, किसी भी प्रकार की असहज या संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत सतर्क होकर मदद लेने की सलाह दी। बंदरों के उत्पात से बुढ़नापुर के लोग परेशान भीमपुरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़नापुर, मुजही, बंजरिया, शाहपुर, किड़िहरापुर के साथ ही भीमपुरा थाना परिसर में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं।

आलम यह है कि किड़िहरापुर रेलवे क्रासिंग पर साइकिल और पैदल आने जाने वाले हर समय भयभीत रहते हैं। उत्पाति बंदर लोगों के हाथों से सामान छीनकर चले जाते है। यह बंदर अब तक बुढ़नापुर के दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चों को काट कर घायल कर चुके है। किसान सब्जी की खेती करना छोड़ दिए। हर वक्त इनकी निगरानी करनी पड़ती है, अगर थोड़ा सा भी ध्यान हटा तो कुछ ना ले के भाग जाते है। कई बार शिकायत के बावजूद इनको पकड़ने का प्रयास नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ कर जंगल में छोड़े जाने की मांग किया है। जल जमाव से आवागमन में दिक्कत बिल्थरारोड। पिछले दिनों बारिश के बाद शहर से गांव तक सड़क और गलियों में जल जमााव हो गया है। इससे आवागमन में लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। वहीं बारिश के बाद किसान अपने खेतों में उर्वरक और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। लेकिन पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बिगड़ गई है, जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।