पीएम श्री स्कूलों के दिव्यांग बच्चों की जांच को कैम्प
Balia News - बलिया में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 255 बच्चों का परीक्षण हुआ और 90 बेल्थरा तथा 57 रसड़ा के बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रमाण पत्र दस...

बलिया। जिले के पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सीयर और रसड़ा तहसील पर गुरुवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। इसमें सीआरसी गोरखपुर से मनोचिकित्सक डॉ. राजेश यादव तथा सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम ने 255 बच्चों का परीक्षण किया। इसमें बेल्थरा में 90 तथा रसड़ा में 57 बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। टीम ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र दस दिनों में उनके घर पहुंच जाएगा। कैंप का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओपी सिंह ने किया।
स्पेशल एजुकेटर्स श्रीनिवास तिवारी, मनोज, जितेंद्र सिंह आदि थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




