ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासड़क के गड्ढों में एक साथ फंसे कई ट्रक, आवागमन बाधित

सड़क के गड्ढों में एक साथ फंसे कई ट्रक, आवागमन बाधित

तीन वर्ष पहले बनी बैरिया से बांसडीह होते हुए सिकंदरपुर तक जाने वाली सड़क ओवरलोड ट्रकों के चलने से कई जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़क के टूटने व धंसने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

सड़क के गड्ढों में एक साथ फंसे कई ट्रक, आवागमन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 20 Aug 2019 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन वर्ष पहले बनी बैरिया से बांसडीह होते हुए सिकंदरपुर तक जाने वाली सड़क ओवरलोड ट्रकों के चलने से कई जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़क के टूटने व धंसने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने गड्ढे में सोमवार को ट्रकों के फंस जाने से देर तक आवागमन प्रभावित रहा। वर्ष 2016 में सिकन्दरपुर से बांसडीह होते हुए बैरिया तक टू-लेन सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से लोक निर्माण विभाग ने कराया। इस मार्ग पर बाईपास के रूप में बांसडीह से सुखपुरा होते हुए फेफना तक की सड़क भी बनायी गयी थी। मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे की मुख्य वजह ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही को माना जा रहा है। चौबेछपरा, कोलनाला, गायघाट, सुरहिया, केवरा, जितौरा, हालपुर, मनियर आदि जगहों पर सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। हालपुर व केवरा में बने नये पुल पर भी बडे़-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसी बीच, सोमवार को घोंघा चट्टी व मनियर के बीच पेट्रोल पम्प के पास बड़े गड्ढे में चार ट्रक फंस गए। इससे आवागमन प्रभावित रहा। लोक निर्माण विभाग के अभियंता आरएन पांडे ने सोमवार को गड्ढों का निरीक्षण किया और जल्द ही मरम्मत की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें