ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाछह से 18 अगस्त तक जिले में कई परीक्षाएं

छह से 18 अगस्त तक जिले में कई परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता विषयों की लिखित परीक्षा सात व आठ तथा 17 व 18 अगस्त को करायी...

छह से 18 अगस्त तक जिले में कई परीक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 01 Aug 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता विषयों की लिखित परीक्षा सात व आठ तथा 17 व 18 अगस्त को करायी जाएगी। इसके अलावा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त तथा जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 11 अगस्त को करायी जाएगी। इसके लिए जिले में भी केन्द्र बनाए गए हैं। इसे देखते हुए जनपद में छह से 31 अगस्तक धारा 144 लागू की गयी है।

एडीएम राम आसरे ने बताया कि उक्त परीक्षाओं को सुचारू व शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। परीक्षा केन्द्रों पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा नकल माफियाओं व समाज विरोधी तत्वों द्वारा परीक्षा की पवित्रता भंग करने की कोशिश को नाकाम करने के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। एडीएम ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट मशीन की दुकाने, कॉमन सर्विस सेन्टर, जनसेवा केन्द्र, साइवर कैफे आदि उक्त पूरी तरह बंद रहेंगे। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, नोट बुक, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स या डिवाइस आदि लेकन नहीं जाएंगे। कोई भी व्यक्ति, जो किसी सक्षम अधिकारी अथवा केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है, परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। सोशल मीडिया, व्हाट्सअप, फेसबुक के माध्यम से परीक्षा के सम्बन्ध में अफवाहें फैलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें