ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियापरम्परा के रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ

परम्परा के रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ

भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल से मथुरा तक की यात्रा की याद में आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को उड़ीसा के पूरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुरुवार को नगर के बालेश्वर मंदिर व मीना बाजार ठाकुरबाड़ी...

परम्परा के रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ
हिन्दुस्तान टीम,बलियाThu, 04 Jul 2019 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल से मथुरा तक की यात्रा की याद में आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को उड़ीसा के पूरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुरुवार को नगर के बालेश्वर मंदिर व मीना बाजार ठाकुरबाड़ी मंदिरों से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद धूमधाम से निकाली गयी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजन किया और यात्रा पर फूल बरसाए। नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल भी यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने पूजन-अर्चन किया।

बालेश्वर मंदिर तिराहा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ, बलराम तथा सुभद्रा का विग्रह गर्भगृह से वैदिक विधि पूजन-अर्चन कर निकालकर रथ पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरूढ़ कराया गया। रसड़ा कोठी के अंकित बरनवाल व पंडित शिवशंकर पांडे ने विधिवत पूजा की। इसके बाद भगवान की सवारी नगर भ्रमण पर निकली। रास्तों में श्रद्धालुओं ने फूलों की बारिश की। करीब तीन टन वजनी रथ को श्रद्धालु युवा बड़े ही उत्साह से खींच रहे थे। रथयात्रा मालगोदाम रोड, स्टेशन चौक, गुदरी बाजार, लोहापट्टी, सिनेमा रोड, हनुमानगढ़ी होते हुए पुन: ठाकुरबाड़ी मंदिर पर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालु महिला-पुरुषों की टोली सड़क के किनारे भगवान के दर्शन को खड़ी थी। जहां रोक-रोक कर भगवान का पूजन-अर्चन कराया गया। रथ यात्रा में सूर्यांश बरनवाल, कन्हैया पांडे, हिमांश बरनवाल, रवि वर्मा, लल्लू, अनूप अग्रहरी आदि थे।

गाजे-बाजे संग निकली शोभायात्रा

बिल्थरारोड। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को नगर के ठाकुर मंदिर से निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की अनुपम झांकी सजाई गई थी। रिमझिम फुहारों के बीच झांकी का दर्शन करने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जगह-जगह लोगों ने दर्शन-पूजन किया। ठाकुर मंदिर के पुजारी श्री रामजी दास नागा बाबा के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा रेलवे चौराहा, त्रिमुहानी, बस स्टेशन आदि स्थानों का भ्रमण कर देर शाम गंतव्य पर पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें