66 प्रार्थनापत्रों में पांच का मौके पर निस्तारण
Balia News - बैरिया में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां 66 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि 61 आवेदन संबंधित विभागों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के समक्ष 66 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। बाकी के 61 आवेदन सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों को जांच कर समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ भेज दिया गया। समाधान दिवस पर भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। डीएम-एसपी ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिया। डीएम कहा कि राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना- पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जनहित से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करे और पीड़ितों को न्याय दिलाने में लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बैरिया निशांत उपाध्याय, सीएमओ, डीडीओ एवं सभी विभाग के अधिकारी थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




