जिले में सकुशल सम्पन्न हुई साक्षरता परीक्षा
Balia News - बलिया में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी 17 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य जिले के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाना है।...

बलिया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 17 ब्लॉक तथा एक नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूल में रविवार को सुबह 10.15 बजे से 11.10 बजे तक साक्षरता परीक्षा करायी गई। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य जिले के समस्त असाक्षर लोगों को साक्षर बनाना है ताकि समाज में सभी लोग साक्षर हो सके और अपने दैनिक जीवन में कार्यों को आसानी से कर सकें। परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता शिव सौरभ गुप्त ने साक्षरता परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र कंपोजिट विद्यालय हरिपुर नगर क्षेत्र एवं पीएमश्री विद्यालय शिवपुर शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी प्रतिभागी परीक्षा कक्ष में उपस्थित मिले। इस परीक्षा में लगभग 2474 असाक्षरो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिले में साक्षरता परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




