रसोई गैस की कमी नहीं, जमाखोरी से बचें
(सचित्र, पिक: 20)
बलिया। निज संवाददाता
पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद एलपीजी गैस सिलेंडरों की कमी नहीं है। ग्राहकों को इसकी आपूर्ति सामान्य तरीके से होती रहेगी।
बुधवार को शहर के एक एजेंसी पर पत्रकारों से बातचीत में जिला नोडल अफसर (उज्ज्वला) अनूप चंद्र गुप्त व फील्ड ऑफिसर (सेल्स) गौरव शर्मा ने कहा कि ग्राहकों तक ईंधन पहुंचाने के लिये गैस एजेंसियों के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। कोरोना वॉयरस की महामारी के बीच कर्तव्य पालन के दौरान अगर किसी कर्मचारी की जान जाती है तो उसके लिये पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह गैस की बुकिंग व पेमेंट ऑनलाइन करें ताकि कर्मचारियों को महामारी के इस दौर में सुरक्षित रहने में सहायता मिल सके। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रुप से बताया कि लॉकडाउन में गैस स्टॉक की कमी नहीं है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वह घबराकर जमाखोरी न करें।
