एक छत के नीचे होगी सभी जांचें, मिलेगा इलाज : केतकी
Balia News - बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने पीएचसी बेरूआरबारी में बीपीएचयू का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीण मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा देने का सरकार का लक्ष्य बताया। बाढ़ प्रभावित...

सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को पीएचसी बेरूआरबारी में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अस्पतालों में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कहीं भटकना न पड़े। इसी क्रम में इस यूनिट को स्थापित किया गया है। कहा कि विधानसभा में बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य कराए गए हैं। आठ बड़े ठोकर और 18 डैम्पनर बनाए गए हैं। इससे कम से कम 50 गांवों को सुरक्षित करने में सफलता मिली है।
हर ग्राम पंचायत में सड़कों की जाल बिछाया जा रहा है। ग्राम सभाओं को मुख्य मार्गो से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्वास्थ्य के मामले भी इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। सीएचसी-पीएचसी पर चौबीसों घंटे चिकित्सकों की व्यवस्था और विभिन्न प्रकार के जांचों की मशीन लगाई जा रही हैं। इस दौरान विधायक ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। फर्श पर गंदगी देख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वरूण ज्ञानेश्वर को फटकार लगाई। सफाई पर विशेष जोर देते हुए इसे तत्काल दुरूस्त करने को कहा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, नितेश सिंह, डॉ एसके सिंह, पीके शुक्ल, डॉ आरके श्रीवास्तव, रांधा सिंह, जिपं सदस्य बृजू साहनी, बालेंदु रजक, शैलेन्द्र राजभर, रेखा सिंह, ममता सिंह, राजेश सिंह, दीपू सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लल्लन, अरुण, विनय यादव, राकेश महाजन, नारायण आदि थे। संचालन अप्पू सिंह ने किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




