ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाकरिश्मा ने सहायक अभियंता परीक्षा में किया करिश्मा

करिश्मा ने सहायक अभियंता परीक्षा में किया करिश्मा

बलिया। संवाददाता जिले के दुबहड़ ब्लाक के घोड़हरा की करिश्मा खानम ने उत्तर...

करिश्मा ने सहायक अभियंता परीक्षा में किया करिश्मा
हिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 03 Dec 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। संवाददाता

जिले के दुबहड़ ब्लाक के घोड़हरा की करिश्मा खानम ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की चयन परीक्षा में सहायक अभियंता के पद पर सफलता हासिल की है। करिश्मा ने प्रदेश की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया है।

शुरू से ही मेधावी करिश्मा ने टाउन पॉलीटेक्निक (बलिया) से वर्ष 2015 में डिप्लोमा करने के बाद इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री एचबीटीयू कानपुर से वर्ष 2018 में 83.5 प्रतिशत अंकों से हासिल की। खास बात यह कि करिश्मा ने बीटेक में प्रवेश के लिए एकेटीयू की ओर से 2015 में आयोजित प्रवेश परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। करिश्मा ने शहीद मंगल पांडे इंटर कालेज नगवा से हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2012 में 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। करिश्मा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता डा. इकबाल अहमद व मां सदरून निशा को दिया। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाली करिश्मा ने परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग के बाद सेल्फ स्टडी पर फोकस किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें