Jewelry Merchant Robbed in Ballia Police Launch Investigation दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से लूट, तीन पर केस, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsJewelry Merchant Robbed in Ballia Police Launch Investigation

दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से लूट, तीन पर केस

Balia News - बलिया में एक सराफा व्यापारी से रविवार की शाम लूट की घटना हुई। पिपराकला गांव के पास बदमाशों ने व्यापारी को घेरकर मारपीट की और उसके बैग से एक लाख रुपये और चैन लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 30 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on
दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से लूट, तीन पर केस

बलिया। रविवार की देर शाम नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव के पास दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से बदमाशों ने लूट की। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन बदमाशों को सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नरही थाना के पिपराकला गांव निवासी नीरज वर्मा की आभूषण दुकान नरही थाना क्षेत्र के लक्षमणपुर चट्टी पर है। रविवार की देर शाम दुकान बंद कर दुकानदार बाइक से घर जा रहा था। पिपरा कला गांव के पास चार-पांच युवकों ने घेर लिया। पीड़ित नीरज के अनुसार बदमाशों ने उसकी बाइक की चॉबी लेने के साथ ही उसे मारपीट कर गिरा दिया। इसके बाद उसका बैग लेकर फरार हो गए। बताया कि बैग में करीब एक लाख रुपया नकद था। साथ ही गले से उसका चैन भी ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि व्यापारी के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।