Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाJewelry Businessman Extortion Case Accused Arrested in Ballia

आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

0 कुरेम गांव का रहने वाला है पकड़ा गया सुधीर सिंहकारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चा

आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 13 Aug 2024 03:35 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। रसड़ा कस्बा के उत्तर पट्टी मुहल्ला निवासी अनिल कुमार वर्मा ने डीआईजी आमजगढ़ से मिलकर शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि मेरी बढ़ुबांध चट्टी पर मकान तथा उसी में आभूषण की दुकान है। आरोप लगाया था कि कुरेम निवासी सुधीर सिंह उर्फ प्रिंस रंगदारी मांगता है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनका कहना था कि 11 जुलाई को कुछ अराजक तत्वों के साथ दुकान पर पहुंचे प्रिंस ने मेरे तथा कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे। इसके बाद डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया लिहाजा सभी भाग गये। हालांकि इस मामले में रसड़ा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। कारोबारी का कहना है कि 31 जुलाई को प्रिंस अपने गिरोह के लोगों के साथ दुकान पर आ गया और मारपीट करने लगा। डीआईजी के निर्देश पर रसड़ा पुलिस ने आठ अगस्त को केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को आरोपी को भगत सिंह चौराहा से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश अवस्थी, एसआई मुन्ना राम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें