सफाई कार्य कराने वाली एजेंसी का एफडीआर गायब, जांच
Balia News - बलिया नगर पालिका में सफाई कार्य करने वाली निजी एजेंसी लायंस ग्रुप का एफडीआर गायब होने के मामले में जांच शुरू हो गई है। वाराणसी कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम गाजीपुर ने टीम के साथ नपा कार्यालय में फाइलों...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका (बलिया) में सफाई कार्य कराने वाली निजी एजेंसी लायंस ग्रुप का एफडीआर गायब होने के मामले की जांच शुरू हो गयी है। वाराणसी कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को एडीएम (वित्त) गाजीपुर दिनेश कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम नपा कार्यालय पहुंची। करीब तीन घंटों तक फाइलों और कागजातों की पड़ताल की गई। संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ हुई। नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त मिठाईलाल ने एजेंसी का एफडीआर गायब होने के अलावा कई कई अन्य मामलों को लेकर प्रमुख सचिव (कार्मिक) एम. देवराज को पत्र दिया था। प्रमुख सचिव ने वाराणसी कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रकरण की जांच का निर्देश दिया था। कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम गाजीपुर के साथ ही एक अन्य अधिकारी शाम को करीब चार बजे नपा कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कागजातों की पड़ताल की और सम्बंधितों से पूछताछ की। चेयरमैन मौके पर नहीं थे, लिहाजा उनसे फोन पर ही बात कर मामले की जानकारी ली। सम्बंधित फाइलों को जांच अधिकारी ने अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में एडीएम ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर जांच की जा रही है। संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की है। कहा कि कागजातों को देखने के साथ ही जरूरी छानबीन की जा रही है। उधर, चेयरमैन ने बताया कि जांच टीम ने फोन पर बातचीत की है। पूरे प्रकरण से प्रमुख सचिव को अवगत कराया था। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जांच पूरी तरह निष्प्क्ष हो तथा जो भी दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।