ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाहोली प्रेम, भाईचारा, समरसता व समानता काप्रतीक: आरएसएस

होली प्रेम, भाईचारा, समरसता व समानता काप्रतीक: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन भृगुआश्रम स्थित नागाजी मठ में किया गया। इसमें अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गयी। गोरक्ष प्रांत के...

होली प्रेम, भाईचारा, समरसता व समानता काप्रतीक: आरएसएस
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 24 Mar 2019 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन भृगुआश्रम स्थित नागाजी मठ में किया गया। इसमें अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गयी। गोरक्ष प्रांत के प्रचारक सुभाष ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा, समरसता व समानता के प्रतीक का पर्व है। यह पर्व आपसी बैर भुलाकर साथ मिलकर सतत आगे बढ़ने व सामाजिक उन्नति का द्योतक है। यह जाति, धर्म को भुलाकर सम्पूर्णता के प्रतीक का पर्व है। इस मौके पर रमेश कुमार, श्रीप्रकाश, विनोद, हरनाम, अनिल, महेन्द्र, ओमप्रकाश राय, अरुणमणि, संजय कश्यप, राजकुमार मिश्र, अक्षय ठाकुर, भोला प्रसाद आग्नेय, निर्भय उपाध्याय, मारूति नंदन आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें