ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाक्षतिग्रस्त पोल से गुजर रही हाइटेंशन बिजली तार से हो सकता है बड़ा हादसा

क्षतिग्रस्त पोल से गुजर रही हाइटेंशन बिजली तार से हो सकता है बड़ा हादसा

केंद्र व प्रदेश की सरकारें बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भले ही लाख कवायदें कर ले, लेकिन धरातल पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लोगों के...

क्षतिग्रस्त पोल से गुजर रही हाइटेंशन बिजली तार से हो सकता है बड़ा हादसा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाSat, 21 Jan 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। केंद्र व प्रदेश की सरकारें बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भले ही लाख कवायदें कर ले, लेकिन धरातल पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बनी हुई है और जिम्मेदार मौन धारण कर हाथ पर हाथ रखे हैं। विभागीय लापरवाही का जीता जागता उदाहरण रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विद्युत पोल है, जो पिछले कुछ महीनों से पूरी तरह जर्जर हो चुका है। लेकिन आज भी उस पोल से हाईटेंशन बिजली की सप्लाई बदस्तूर जारी है। पोल का निचला हिस्सा पूरी तरह जंग खाकर नष्ट हो चुका है। बावजूद इसके अबतक इस पर ना तो किसी विभागीय अधिकारी की नजर पड़ी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि की। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में अगर यह क्षतिग्रस्त पोल गिर गया तो इससे होने वाली दुर्घटना हजारों लोगों की जान पर आफत ला सकती है। इसकों लेकर स्थानीय दुकानदारों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर पोल बदलवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक अफसरों में शिथिलता इस कदर है कि नया पोल लगाने के प्रति कोई पहल नहीं की गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े