ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबाइक पर हेलमेट, कार में सीट बेल्ट का करें प्रयोग

बाइक पर हेलमेट, कार में सीट बेल्ट का करें प्रयोग

बलिया में सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कई लोग शामिल...

बाइक पर हेलमेट, कार में सीट बेल्ट का करें प्रयोग
हिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 22 Jan 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी विपिन ताडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में यातायात पुलिस के अलावा एनसीसी के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी।

डीएम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम अपनी यात्रा को सकुशल समाप्त कर घर सुरक्षित जा सकते हैं। कार्यक्रम के जरिए उन्होंने जनपदवासियों से मोटरसाइकिल पर हेलमेट और कार पर सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की। जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने भी तमाम स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। जीवन सुरक्षित रखने के लिए कार या बाइक को सीमित रफ्तार में चलाने, चौराहों पर यातायात नियमों के हिसाब से चलने, हेलमेट लगाकर अपने सिर को सुरक्षित रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करने, शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाने जैसी सावधानियों के प्रति जागरूक किया। एसपी ने इस अभियान को लगातार चलाने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी व एनसीसी स्टाफ थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें