सीएम आरोग्य मेला में 3433 के इलाज का दावा
Balia News - बलिया में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 3433 मरीजों का इलाज किया गया। हालांकि, कई स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी देखी गई। फार्मासिस्टों ने मरीजों का इलाज किया जबकि...
बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 81 प्राथमिक और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1582 पुरुष, 1304 महिला व 547 बच्चों समेत 3433 मरीजों के उपचार का दावा किया गया है। लेकिन ‘हिन्दुस्तान टीम ने कुछ अस्पतालों का पड़ताल किया। इस दौरान कई अस्पतालों पर फार्मासिस्ट उपचार करते दिखे। वहीं अधिकांश अस्पतालों पर तीनों पैथ के डॉक्टर नदारद रहे। रसड़ा हिसं के अनुसार स्थानीय ब्लॉक के सरायभारती पीएचसी व न्यू पीएचसी चंद्रवार, कोटवारी, जाम व मुड़ेरा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया, लेकिन दो अस्पतालों पर चिकित्सकों के नहीं रहने से यहां पर मरीजों के इलाज का सिर्फ कोरम ही पूरा होता दिखा।इन अस्पतालों पर फार्मासिस्ट ही इलाज करते नजर आए। न्यू पीएचसी मुड़ेरा में वर्षो से एलोपैथ के कोई डाक्टर नहीं है।उधर, सरायभारती पीएचसी के चिकित्सक डॉ. रानी सिंह के अवकाश पर रहने के कारण यहां किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतें हुई। आरोग्य मेला में तीनों पैथ के डाक्टरों की तैनाती नहीं होने से बीमार लोगों को परेशानी हुईं। लालगंज हिसं के अनुसार क्षेत्र के न्यू पीएचसी बहुआरा पर वर्षों बाद इस रविवार को एलोपैथ चिकित्सक डॉ. देवनीति सिंह उपस्थित थे और मरीजों का उपचार करते दिखे। हालांकि दवा वितरण का कार्य वार्डब्वाय संजय तिवारी कर रहे थे। उपचार कराने आये लोगों ने बताया कि लगभग छह महीने से आरोग्य मेला में कोई डॉक्टर नहीं रहता था, लिहाजा मरीज कम आए थे। दोपहर एक बजे तक दस मरीजों का उपचार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।