Governor Awards Winners at University Convocation Ceremony प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी हुये पुरस्कृत, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsGovernor Awards Winners at University Convocation Ceremony

प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी हुये पुरस्कृत

Balia News - कुलपति के हाथों इन्हें मिला स्वर्ण पदकजान्हवी राय एमए- संस्कृत)- आरती साहनी एमए- (उर्दू)- शामिया खातून एमए- (मनोविज्ञान)- श्वेता एमएजान्हवी राय ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 7 Oct 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी हुये पुरस्कृत

दीक्षान्त समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें विवि के गोद लिये हुए गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रावि देवकली के अनीश, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रावि देवकली के अभय रावत, कहानी प्रतियोगिता में उप्रा विद्यालय जीरा बस्ती की रिया तथा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर की नाजिया खातून को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता अनीष ने मंच पर राज्यपाल के पास खड़े होकर अपना भाषण भी सुनाया। राज्यपाल ने उसे चॉकलेट दिया।

प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण गीत की प्रस्तुति भी राज्यपाल के समक्ष की। राज्यपाल ने सभी को उपहार और शैक्षणिक किट भी दी। इनसेट आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों में किट वितरण दीक्षान्त समारोह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 300 किट भी वितरित किये गये। इनमें दो सौ किट जिला प्रशासन और 100 किट विवि प्रशासन ने उपलब्ध कराए थे। इन किटों में ट्राईसाइकिल, घोड़ा, कुर्सी, खिलौने आदि थे। पांच कार्यकर्त्रियों को राज्यपाल के हाथों किट दिलवाया गया। इनमें जूहा स्कूल भरतपुरा की विद्यावती दूबे, प्रावि हनुमानगंज की रेनू सिंह, प्रावि बसंतपुर नम्बर दो की मीना सिंह, प्रावि देवकली की अर्चना राय और प्रावि ब्रह्माइन की ऊषा यादव थीं। इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज उपस्थित रहे। राज्यपाल ने डीएम को राजभवन की पुस्तकें भी भेंट कीं। इनसेट स्मारिका और पुस्तकों का लोकार्पण कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की स्मारिका सृजन और समाचार पत्र अन्वीक्षण के साथ ही प्राध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। स्मारिका के संपादक मंडल में डॉ. संदीप यादव, डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया और डॉ. नीरज कुमार सिंह थे। जबकि समाचार पत्र के संपादक डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, संपादक मंडल के अन्य सदस्य डॉ. सरिता पाण्डेय आदि थे। पुस्तकों में डॉ. अभिषेक मिश्र की बालमुकुन्द गुप्त का गद्य साहित्य, डॉ. विवेक कुमार यादव की भारत में निर्बल वर्ग (समस्याएं और समाधान), डॉ. रुबी की मातृत्व स्वास्थ्य एवं समाज कार्य, डॉ. प्रज्ञा बौद्ध की ‘द रोल ऑफ डिजिटल इकोनॉमी एंड टेक्नोलाजी इन इंडिया तथा डॉ. अभय शंकर सिंह, डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव और डॉ. फिरोज खान द्वारा संपादित पुस्तक ‘रुस-यूक्रेन संघर्ष और भारत का दृष्टिकोण शामिल थी। इनसेट बालिकाओं का टीकाकरण इस अवसर पर राज्यपाल की प्रेरणा से किशोरियों का टीकाकरण किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद राज्यपाल सबसे पहले अटल प्रशासनिक भवन में गईं। वहां टीकाकरण का शुभारम्भ किया। जनपद के पुलिस परिवारों की 9 से 14 आयु वर्ग की 20 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका भी लगाया गया। राज्यपाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए बालिकाओं के अधिकाधिक टीकाकरण का आह्वान भी किया। कहा कि बालिकाओं को उपहार के रूप में अन्य वस्तुएं न देकर उनका टीकाकरण कराना उनके लिए सबसे बड़ी भेंट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।