ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबैरिया में बारिश में बहीं गिट्टियां, जानलेवा हुआ एनएच

बैरिया में बारिश में बहीं गिट्टियां, जानलेवा हुआ एनएच

एनएच 31 के बैरिया-मांझी मार्ग बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। शनिवार की सुबह इन गड्ढों में दो ट्रकों के फंसने से...

बैरिया में बारिश में बहीं गिट्टियां, जानलेवा हुआ एनएच
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 14 Jul 2019 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच 31 के बैरिया-मांझी मार्ग बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। शनिवार की सुबह इन गड्ढों में दो ट्रकों के फंसने से घंटों अवागमन ठप पड़ गया था। लगभग दो करोड़ 54 लाख की लागत से बैरिया-मांझी मार्ग की मरम्मत का कार्य चल रहा है। बेहद धीमी गति से कार्य होने से लोगों को चिंता थी कि बारिश से पहले काम नहीं हुआ तो फिर से दुर्गति होनी तय है। आखिर वही हुआ। मरम्मत के लिए गड्ढे में जो भी गिट्टी गिरवायी गयी थी, वह बारिश में बह गयी। लिहाजा फिर से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। इस मार्ग पर आते-जाते वाहनों का पलटना, ट्रकों का फंसना आम बात हो गयी है। शनिवार को तहसील मोड़ व सीएचसी सोनबरसा के बीच दो भारी वाहन इन गड्ढों में फंस गए। इसके चलते लगभग चार-पांच घंटे तक एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी। दोनों तरफ सैकड़ों भारी व हल्के वाहनों की कतार लग गयी। भारी वाहन नहीं निकलने की स्थिति में वाहन स्वामियों ने क्रेन से सामानों को उतरवाया, उसके बाद आवागमन सामान्य हो सका। इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन मिश्र ने बताया कि जब तक बरसात लगातार कम से कम 20 दिन नहीं रुकेगी मरम्मत कार्य पूरा कर पाना मुश्किल है। हमलोग बरसात रुकने का इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें