ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाअगले महीने से 18,277 नये बुजुर्गों को पेंशन, पहले से 91 हजार 355 के खातों में जाती है किस्त

अगले महीने से 18,277 नये बुजुर्गों को पेंशन, पहले से 91 हजार 355 के खातों में जाती है किस्त

समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के नए 18 हजार 277 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन के लिए स्वीकृत दी है। अबतक 91 हजार 355 बुजुर्गों को पेंशन दी जाती रही है। इस प्रकार अब वृद्धा पेंशन...

अगले महीने से 18,277 नये बुजुर्गों को पेंशन, पहले से 91 हजार 355 के खातों में जाती है किस्त
हिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 15 Jun 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के नए 18 हजार 277 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन के लिए स्वीकृत दी है। अबतक 91 हजार 355 बुजुर्गों को पेंशन दी जाती रही है। इस प्रकार अब वृद्धा पेंशन धारकों की कुल संख्या 1 लाख 9 हजार 632 हो गयी है। विभाग ने प्रपत्र फीडिंग कर इसकी लिस्ट शासन को भेज दी है। उम्मीद है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह यानि एक पखवारे बाद इन नए पेंशनधारकों के खाते में धनराशि चली जायेगी।

बताया जाता है कि जिले में पहले से वृद्धा पेंशन पाने वालों की संख्या 91 हजार 355 है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 87 हजार 990 तथा शहरी व निकाय क्षेत्रों में तीन हजार 365 है। नये वित्तीय वर्ष में पहले से वृद्धा पेंशन पा रहे लोगों की पहली किस्त भेजी जा चुकी है। वहीं नए में ग्रामीण क्षेत्रों में 17 हजार 773 व शहरी क्षेत्र के 504 हैं। नये पात्रों के सभी प्रपत्र फीडिंग कर विभाग की ओर से शासन को भेजा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें