Fraud Case Filed Against Man for Falsifying SDM Signature in Ballia एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से आदेश , Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFraud Case Filed Against Man for Falsifying SDM Signature in Ballia

एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से आदेश

Balia News - बलिया में एक व्यक्ति ने एसडीएम सदर के फर्जी हस्ताक्षर से आदेश पारित कराया। उप जिलाधिकारी ने पुलिस में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। जांच में पता चला कि शिवशंकर यादव ने निर्माण कार्य रोकने के लिए फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 29 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से आदेश

बलिया, संवाददाता। एसडीएम सदर के फर्जी हस्ताक्षर से एक आदेश पारित हो गयी। इसकी जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी ने बांसडीह रोड थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र ने बांसडीह रोड थाने में तहरीर दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधोदवनी निवासी शिवशंकर यादव की ओर से 21 दिसम्बर को दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच की गयी। पता चला कि प्रार्थना पत्र पर पारित आदेश फर्जी है। बांसडीहरोड पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर शिवशंकर के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि गांव में हो रहे एक निर्माण कार्य को रोकवाने तथा जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम सदर के नाम से एक आवेदन दिया था। सूत्रों की मानें तो शिवशंकर को तहसील में किसी व्यक्ति ने आदेश कराने का भरोसा दिया। इसके लिए उसने पांच हजार रुपये भी ले लिया। इसके बाद प्रार्थना पत्र पर एसओ बांसडीह रोड व आरआई को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश पारित कर दिया गया। इसके बाद शिवशंकर ने आदेश की प्रति बांसडीह रोड थाने पर ले जाकर दे दिया। हालांकि किसी प्रकार यह बात एसडीएम तक पहुंच गयी लिहाजा उन्होंने शनिवार को तहरीर दिया था। एसओ बांसडीहरोड अखिलेश चंद्र पांडेय का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।