ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाखुले में खाद्यान्न, क्रय केन्द्र पर छांव-पानी भी नहीं

खुले में खाद्यान्न, क्रय केन्द्र पर छांव-पानी भी नहीं

मुरलीछपरा ब्लाक में हाट केन्द्र लालगंज पर स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों के बैठने के लिए न तो कहीं छांव की व्यवस्था है और न ही उनके पीने के लिए पानी का ही इंतजाम है। इस केन्द्र पर चौकीदारों के...

खुले में खाद्यान्न, क्रय केन्द्र पर छांव-पानी भी नहीं
लालगंज। हिन्दुस्तान संवादTue, 24 Apr 2018 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरलीछपरा ब्लाक में हाट केन्द्र लालगंज पर स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों के बैठने के लिए न तो कहीं छांव की व्यवस्था है और न ही उनके पीने के लिए पानी का ही इंतजाम है। इस केन्द्र पर चौकीदारों के भरोसे ही खरीदारी हो रही है। ऐसे में गोदाम भर जाने की स्थिति में खुले आसमान के नीचे अनाज रखा गया है।
बताया जाता है कि लालगंज गेहूं क्रय केन्द्र पर रविवार तक कुल 1 हजार 688  कुन्तल गेहूं की खरीदारी हुई है। इसमें 1180 बोरी डिपो भी भेजा जा चुका है। आलम यह है कि गोदाम पर मात्र दो कमरे हैं, जो पूरी तरह भर चुके हैं। नये खरीदारी का गेहूं बाहर तौल कराके छल्ली लगाकर रखा जा रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें