ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियासाढ़े पांच लाख नकद व 30 हजार की शराब चोरी

साढ़े पांच लाख नकद व 30 हजार की शराब चोरी

दलनछपरा (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरों ने साढ़े पांच लाख रुपए नकद और 30 हजार रुपये मूल्य की...

साढ़े पांच लाख नकद व 30 हजार की शराब चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाWed, 28 Apr 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दलनछपरा (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के गेट का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने उसमें रखे लगभग साढ़े पांच लाख रुपये नकद समेत शराब पर हाथ साफ कर दिया।दोकटी में स्थित अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान का ठेका जितेन्द्र सिंह के पास है। जितेन्द्र के अनुसार पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारंटीन था। इसके चलते 23 अप्रैल का बिक्री का पैसा नहीं ले जा सका। तबतक दुकान तीन दिनों के लिए बंद हो गयी तो बलिया का रहने वाला सेल्समैन भी अपने घर चला गया। सोमवार की शाम को छह बजे के बाद दुकान खुली तो उस समय भीड़ अधिक थी और बिक्री भी काफी हुई। दुकानदार के अनुसार दोनों दिनों का मिलाकर लगभग 5 लाख 34 हजार रुपये नकद के अलावा लगभग 30 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब चोर उठा ले गए। उन्होंने बताया कि रात में लगभग 12 बजे दलकी का सेल्समैन दुकान पर गया था। उस समय सबकुछ ठीक देखकर वापस चला गया। उसके बाद किसी समय चोर पहले मेन गेट का ताला व कुंडी तोड़ दिए। अंदर से लॉक होने के कारण गेट नहीं खुला तो पीछे के गेट का ताला व कुंडी तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश कर नकदी व शराब उठा ले गए। घटना की लिखित सूचना दोकटी पुलिस को दे दी गई है। इस बावत थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। कोई भी दुकान पर इतना कैश नहीं रखता है। हालांकि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफास हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें