Fire Breaks Out in Electronics Store in Ballia Causing Massive Loss इलेक्ट्रानिक की दुकान में लगी, जले कीमती सामान , Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFire Breaks Out in Electronics Store in Ballia Causing Massive Loss

इलेक्ट्रानिक की दुकान में लगी, जले कीमती सामान

Balia News - बलिया के विशुनीपुर में एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में शुक्रवार रात आग लग गई। सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। आग शार्ट-सर्किट से लगने की आशंका है। दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद करते समय बिजली बंद कर दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 29 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रानिक की दुकान में लगी, जले कीमती सामान

बलिया, संवाददाता। शहर के विशुनीपुर में स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गयी। इस घटना में दुकान में मौजूद सभी सामान जलकर नष्ट हो गये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह घटना शार्ट-सर्किट से हुआ है। फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली निवासी लालबहादुर वर्मा की विशुनीपुर के सहतवार कोठी में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि रोज की तरह शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। भोर के लगभग चार बजे लोगों ने दुकान में आग लगे होने की सूचना दी। इसके बाद पहुंचकर दुकान खोला गया तो सभी सामान जलकर नष्ट हो चुके थे। लालबहादुर का कहना है कि दुकान बंद करते समय बिजली को चेंजर से बंद कर दिया गया था। ऐसे में आग कैसे लगी है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि अगलगी में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।