Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFilaria Eradication Campaign Distribution of MMDP Kits in Nagar Health Centre
29 परिवारों को दिया गया एमएमडीपी किट

29 परिवारों को दिया गया एमएमडीपी किट

संक्षेप: Balia News - नगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 29 फाइलेरिया जनित परिवारों को एमएमडीपी किट वितरित की गई। डॉ राहुल सिंह ने बताया कि मच्छरों से बचाव और दवा का सेवन करना जरूरी है।...

Wed, 9 July 2025 12:54 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बलिया
share Share
Follow Us on

नगरा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित शिविर में नगर के 29 फाइलेरिया जनित परिवारों में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राहुल सिंह ने एमएमडीपी किट वितरण किया। डॉ. सिंह ने बताया कि क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है, तो उसे भी संक्रमित कर देता है, लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचना और दवा का सेवन करना जरूरी है। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे कपड़े पहनें, और मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत दी जा रही फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें। कहा कि स्वास्थ्य टीम गांवो में जाकर लोगों को दवा खिलाने के साथ रोग के प्रति जागरूक कर रही हैं। इस मौके पर यूनिसेफ के अनिल राय, प्रमोद पटेल,अशोक कुमार,सतेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी थे।