ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियातालाब खुदवाने पर किसान को मिलेगा 1.05 लाख

तालाब खुदवाने पर किसान को मिलेगा 1.05 लाख

भू-गर्भ जल संचयन व वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के उद्देश्य से चलायी जा रही खेत-तालाब योजना के तहत जिले के रसड़ा ब्लॉक के एक दर्जन किसानों को इस योजना के तहत कृषि विभाग अनुदान प्रदान करके...

तालाब खुदवाने पर किसान को मिलेगा 1.05 लाख
बलिया। निज संवाददाताMon, 27 Aug 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भू-गर्भ जल संचयन व वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के उद्देश्य से चलायी जा रही खेत-तालाब योजना के तहत जिले के रसड़ा ब्लॉक के एक दर्जन किसानों को इस योजना के तहत कृषि विभाग अनुदान प्रदान करके तालाब खुदवायेगा। योजना में सबसे खास बात यह है कि तालाब किसान स्वयं खुदवायेगा। इसके लिए उसके खाते में 1 लाख 5 हजार रुपये भेजे जायेंगे।संबंधित विभाग के अनुसार तालाब की लम्बाई व चौड़ाई 20 और 22 मीटर तथा गहरायी तीन मीटर होगी। योजना के तहत रसड़ा में एक दर्जन तालाब खुदवाने का लक्ष्य शासन से मिला है। किसान तालाब में मछली पालन कर सकते हैं। इसके मेड़ों पर अरहर, सब्जी, फूल आदि लगाकर अपने आय को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही गिरते भू-गर्भ जल का संचयन भी होगा।  इस संबंध में भूमि संरक्षण व प्रभारी जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल ने बताया कि योजना पंजीकृत किसानों के लिए है। वैसे किसान जो पंजीकृत नहीं हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं व उन्हें शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। किसानों को विभागीय अनुदान की राशि तीन किस्तों में मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें