यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
Balia News - पूर ब्लॉक में यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। गेहूं की पहली सिंचाई के लिए यूरिया का छिड़काव आवश्यक है, लेकिन समितियों पर यूरिया नहीं है। कुछ समितियों में उपलब्ध यूरिया को निजी दुकानदारों को...

पूर। पंदह ब्लॉक में यूरिया खाद के किल्लत से किसान परेशान हैं। गेहूं की पहली सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव बेहद जरूरी होता है और ब्लॉक के समितियों पर यूरिया नदारद है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पकड़ी ,जगदरा ,एकइल , खेजुरी तथा यूपी स्टेट एग्रो केंद्र पूर एवं बहेरी पर एक छटांक भी यूरिया नहीं है। किसानों की मानें तो जिन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद पहुंची भी है। वहां के प्रभारियों द्वारा किसानों के बीच थोड़ी बहुत यूरिया खाद बांट कर पिछले दरवाजे से निजी दुकानदारों को भारी मुनाफा लेकर बेच दे रहे है। समितियों से निजी दुकानदार सरकारी यूरिया खाद को 280 रुपये बोरी के बजाए 350 से 400 रुपये बोरी बेच रहे हैं। फसल यूरिया खाद के आभाव में खराब न हो इसके लिए किसान मजबूरी में महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसानों ने इस ओर जिला कृषि अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।