पूर रजवाहा में पानी छोड़े जाने से किसान खुश
Balia News - (पिक:06) पिछले तीन महीनों से बंद पूर रजवाहा में मंगलवार को पानी आने से गेहूं की सिंचाई के लिए परेशान किसानों को राहत मिली है। किसान इस विकट समस्या के

पूर, हिन्दुस्तान संवाद। सफाई के लिए पिछले तीन महीनों से बंद पूर रजवाहा में मंगलवार को पानी आने से गेहूं की सिंचाई के लिए परेशान किसानों को राहत मिली है। किसान इस विकट समस्या के समाधान के लिए अपने लोकप्रिय अखबार ‘ हिन्दुस्तान का आभार जता रहे हैं।
बता दें कि रबी की मुख्य फसल गेहूं की सिंचाई के लिए परेशान किसान को देखते हुए ‘ हिन्दुस्तान अखबार ने पड़ताल किया और 21 दिसम्बर के अंक में ‘नहरों की अधूरी सफाई के बीच पानी छोड़ने का दावा शीर्षक से फोटो सहित खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद सिंचाई विभाग की ओर से आनन फानन में युद्ध स्तर पर कार्य करवाया गया और मंगलवार को नहरों में पानी छोड़ दी गई। नहरों में पानी आता देख किसान बेहद खुश हैं और अपने लोकप्रिय अखबार ‘ हिन्दुस्तान का आभार जता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।